- ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे या विश्व एंटी-टोबैको डे’ किस दिन दुनियाभर में मनाया जाता है?
— 31 मई को - भारत के किस खिलाड़ी ने विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालिफायर में 60 किलोग्राम वर्ग में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है?
— ‘अंकुशिता बोरो’( India's 'Ankushita Boro') - वर्ष 2024-26 के लिए किस देश को ‘कोलंबो प्रोसेस’ का अध्यक्ष बनाया गया है?
— भारत - दुनिया का पहला सिंगल-पीस थ्री-डायमेंशनल (3D) प्रिंटेड इंजन रॉकेट हाल ही में किसने लॉन्च किया है?
— IIT मद्रास के स्टार्टअप, ‘अग्निकुल कॉसमॉस’('Agnikul Cosmos') ने इसे 30 मई को श्री हरीकोटा से संचालित किया गया।
— इसकी 700 किलोमीटर ऊंचाई क्षमता तथा 100 किलोग्राम का पेलोड की है। - आतंकवाद से निपटने के लिए भारत के साथ किस देश ने संयुक्त कार्य समिति की 6ठी बैठक है?
— 'भारत और ‘जापान’ ने - हाल ही में ई-माइग्रेट सेवाएं प्रदान करने के लिए' एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है?
— त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) विदेश मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित हुआ है।यह भारतीय श्रमिकों के विदेश में रोजगार को बढ़ाने तथा उनके आवागमन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। - किन दो पक्षों द्वारा हाल ही में सहयोगात्मक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
— सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा और ‘IIT हैदराबाद’ ने - ग्रेनाइट और संगमरमर खनन पर किस मंत्रालय ने ‘बेंगलुरू’ में एक कार्यशाला का आयोजन किया है?
— केंद्रीय खान मंत्रालय ने कर्नाटक के बेंगलुरू में - ‘प्रदीप कुमार त्रिपाठी’ जो एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं हाल ही किसके सचिव नियुक्त किए गए?
— लोकपाल का - पहले ‘माउंट एवरेस्ट’ पर पहुंचने वाले सिख दंपति कौन बने हैं?
— हरप्रीत सिंह चीमा और नवनीत कौर चीमा ने यह उपलब्धि हासिल की है ये दोनों अमेरिकी नागरिक हैं। ‘माउंट एवरेस्ट’ की उच्चतम चोटी 8,848.86 मीटर पर पहुँचने वाले पहले सीख बने।
04 Comments