06-जून-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स वन लाइनर
- विश्व जल का 10वां संस्करण हाल ही में कहाँ पर शुरू हुआ है?
— बाली में
- 'दूषित रक्त घोटाले' का संबंध किस देश के साथ है?
— यूके
- विश्व आर्थिक मंच द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक में भारत का स्थान क्या था ?
— 39वां
- श्री लंका को हाल ही में 'XP100' की पहली खेप किसके द्वारा निर्यात की गई है?
— IOCL द्वारा (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) भेजी गई
- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित मलेरिया वैक्सीन की पहली खेप किसे भेजी गई?
— अफ्रीका को
— हाल ही में एक मलेरिया वैक्सीन निर्मित की गई है इसे 'R21/मैट्रिक्स-एम' नाम दिया गया है। भारत के Serum इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित वैक्सीन की पहली खेप अफ्रीका को भेज दी गई है।
- NAL सेटेलाइट पर हाल ही में हुये SAR तकनीक परीक्षण को किस निजी कंपनी द्वारा किया गया है?
— Galaxy ने यह परीक्षण किया ऐसा करने वाली यह पहली निजी कंपनी है।
- हाल ही में दक्षिण कोरिया ने वर्ष 2018 में हुए किस देश के सैन्य समझौते को निलंबित किया है?
— उत्तर कोरिया से हुए सैन्य समझौते को
- इज़राइल को हाल ही में हिंद महासागर द्वीपसमूह में प्रवेश के प्रतिबंधित किस देश द्वारा किया गया?
— मालदीव
- शांगरी-ला संवाद जोकि एशिया प्रशांत प्रमुख रक्षा बैठक का 21वां संस्करण था कहाँ सम्पन्न हुआ ?
— सिंगापुर
- ‘दीन दयाल बंदरगाह’ को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
— भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कांडला बंदरगाह है इसे ‘दीन दयाल बंदरगाह’ से भी जाना जाता है
— यह गुजरात के कच्छ जिले में कच्छ की खाड़ी की पूर्वी सिरे में स्थित है। भुज से यह 148 किलोमीटर दूर सामुद्रिक कटान पर स्थित है।
04 Comments