14-जून-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स वन लाइनर
- साल 2024 में किस तारीख को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ आयोजित किया गया है?
— प्रत्येक वर्ष 14 जून के दिन को
- ‘अंतर्राष्ट्रीय एल्बि निज़्म (रंगहीनता) जागरूकता दिवस’ विश्वभर में जून माह की किस तारीख को मनाया जाता है?
— 13 जून को हर वर्ष
- ‘क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किस उदेश्य से घोषित किया?
— क्वांटम विज्ञान के महत्त्व के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए।
- ‘ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स’ की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान कौन सा है?
— वर्ष 2024 में 129वें स्थान पर है इसमें 2 स्थान की गिरावट दर्ज की गई है।
- हाल ही में किस उदेश्य से तमिलनाडु द्वारा 'मुख्यमंत्री मन्नुयिर काथु मन्नुयिर कप्पोम' योजना शुरू की?
— मृदा स्वास्थ्य में सुधार के लिए तमिलनाडु मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने यह योजना शुरू की है।
- नाइट्रस ऑक्साइड उत्सर्जन में भारत का दुनिया में कौन सा स्थान है?
— दूसरा
- श्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हैं इसका आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
— इटली में अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे के लिए रवाना हुए।
- ‘राजीव तारानाथ’ जिनका 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है वह कौन थे?
— विश्वप्रसिद्ध सरोद वादक
- यूक्रेन शांति सम्मेलन जिसका हाल ही आयोजन होगा यह कहाँ आयोजन किया जा रहा है?
— ‘स्विटजरलैंड’ में
- पहले भारतीय पहलवान जो मिक्स मार्शल आर्ट्स (MMA) में शामिल होंगे?
— ‘संग्राम सिंह’
- फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने अपना ञ महानिदेशक किसे नियुक्त किया है?
— ‘ज्योति विज’ को
- 2025 में आयोजित होने वाली पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
— इसका आयोजन ‘भारत’ में होगा
- ‘पैन-इंडिया मोटरसाइकिल अभियान’ का आयोजन किस याद में किया जा रहा है?
— कारगिल युद्ध पर 25 साल के पूरे होने भारतीय सेना ने इस अभियान की योजना बनाई।
- ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बने, ओडिशा विधान सभा में सीटों की संख्या कितनी है?
— 147
- ‘SME डिजिटल बिजनेस लोन‘ किस बैंक ने शुरू की? इस योजना से लघु और मध्यम उद्योग को एंड–टू–एंड मंजूरी का समय कितना निर्धारित किया गया?
— एसबीआई - भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई इस योजना में एंड–टू–एंड मंजूरी के लिए 45 मिनट तक समय प्रदान किया।
- हाल ही में नेत्रा गुरुराज को किस लिए चुना गया है?
— ऑस्कर अकादमी गोल्ड राइजिंग प्रोग्राम 2024 के लिए
- विश्व बैंक द्वारा साल 2023 के लिए कंटेनर पोर्ट प्रदर्शन सूचकांक 2023 के लिए विशाखापत्तनम पोर्ट ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
— 19वां स्थान
- सामरिक परमाणु हथियार अभ्यास जिसका हाल ही में दूसरा चरण शुरू हुआ है रूस और किस देश के सशस्त्र बलों ने शुरू किया?
— यह सामरिक परमाणु हथियार अभ्यास रूस और बेलारूस ने शुरू किया है।
- वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित विकास दर को विश्व बैंक ने कितने प्रतिशत कर दिया है?
— वित्त वर्ष 2025 के लिए 6.4% से बढ़ाकर 6.6% किया
- हाल ही में शांतिपूर्ण चंद्र अन्वेषण के लिए पेरू और स्लोवाकिया देश ने किस समझौते हस्ताक्षर किए?
— आर्टेमिस समझौते पर
04 Comments