15-जून-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स वन लाइनर
- किस दिग्गज कंपनी दो लाख भारतीय छात्रों को 'क्लाउड क्षेत्र' में प्रशिक्षण में मदद देने की योजना बनाई है?
— Oracle द्वारा कहा गया की ‘ओरेकल क्लाउड’ के लिए दो लाख छात्रों को प्रशिक्षण देगी
- हाल ही में आयोजित थ्री-स्टार ग्रां प्री स्पर्धा जिसमें ‘श्रुति वोरा’ जीती हैं वो किस खेल से संबन्धित हैं?
— घुड़सवारी में भारत की ‘श्रुति वोरा’ ने यह स्पर्धा जीती है ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय घुड़सवार बनीं है।
- ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ जोकि हाल ही में 14 जून को मनाया गया इसका उदेश्य क्या है?
— लोगों रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना( रक्तदान को महादान की श्रेणी दी गई है)।
- किस चैंपियनशिप में हाल ही में भारत के लिए दो कांस्य पदक विजेता लिकिथ एसपी और धिनिधि देसिंघु बने?
— ‘सिंगापुर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप 2024’।
- किस राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा हाल ही में ‘पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा’ लॉंच की गई?
— मध्य प्रदेश
- ‘माता खीर भवानी मेला’ मेला का आयोजन हाल ही में देश के किस राज्य में हुआ?
— ‘माता खीर भवानी मेला’ भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में आयोजित किया गया।
- ‘अजित ढोभाल’ (Ajit Doval) कितनी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए हैं?
— हाल ही में उनकी यह तीसरी बार नियुक्ति हुई।
- सीओआईए - सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने किसे अपना चेयरपर्सन नियुक्त किया है?
— दूरसंचार उद्योग के इस निकाय के लिए VI के COO ‘अभिजीत किशोर’ नए चेयरपर्सन नियुक्त किए गए।
- ‘बाल विवाह’ रोकने और इसके विरुद्ध जागरूकता के उदेश्य से किस राज्य ने मासिक वजीफा देने की घोषणा की ?
— असम सरकार ने
- ‘ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स’ की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार किसने लगातार 15 साल से न्यूनतम असमानता के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है?
— आइसलैण्ड - विश्व की सर्वाधिक लैंगिक समानता के लिए लगातार 15वें वर्ष भी प्रथम स्थान का देश बना।
- महासागर स्थिति रिपोर्ट, 2024 कौन जारी करता है?
— हाल ही में यूनेस्को UNESCO द्वारा यह रिपोर्ट जारी की गई है।
- हाल ही के रिपोर्ट के अनुसार एक आकर्षक विकल्प बनी हुई फिनटेक कंपनियों का तात्पर्य है?
— "फाइनेंशियल" और "टेक्नोलॉजी" के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां
- ‘वीर गार्जियन’ तथा धर्म गार्जियन द्विपक्षीय अभ्यास किन किन देशों के द्वारा आयोजित किया जाता है?
— भारत और जापान
- चर्चा में रहा सबसे बड़ा अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) सतनामी समुदाय किस राज्य में है?
— छत्तीसगढ़ में सतनामी समुदाय किसानों, कारीगरों और दलितों सहित राज्य का सबसे बड़ा अनुसूचित जाति समुदाय है।
- 'वैश्विक पवन दिवस' आज 15 जून को मनाया गया इसका आयोजन कितने वर्ष में होता है?
— प्रत्येक वर्ष 'वैश्विक पवन दिवस' 15 जून को
- MoSPI की रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) क्या था?
— 5.0%
MoSPI (Ministry The Ministry of Statistics and Programme Implementation) - सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
- हाल ही में कौन-सा स्थापना दिवस राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग द्वारा मनाया गया?
— चौथा
- वैश्विक आर्थिक संभावनाएं यह रिपोर्ट किस संगठन द्वारा हाल ही में जारी की गई हैं?
— विश्व बैंक
- AIMICDK वोटर चेलेंज 4.0 जो हाल ही की खबरों में रहा यह किसकी पहल है?
— नीति आयोग
- ए जे टी जॉनसिंह किस क्षेत्र से संबन्धित थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
— वन्यजीव वन्यजीव संरक्षणवादी
- एसएससी - कांस्टेबल जीडी भर्ती में नए 20471 पद बढ़ाए गए हैं। अत: अब कुल पद संख्या 46617 हो गई।
- पीसीएस जे 2022 मेंस (मुख्य परीक्षा) की कॉपी दिखाई जाएगी। यह प्रक्रिया 20 जून से 30 जुलाई के मध्य की जाएगी।
- डीएलएड की आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया गया है इसमें 75% परीक्षार्थी सफल हुये हैं।
- अग्निवीर योजना में सुधार के लिए 18 जून को घोषणा संभव है पूर्व सैन्य अधिकारी भी सुधार के हक में दिख रहे हैं।
- इलहाबाद विश्वविद्यालय 1 जुलाई से 4 जुलाई तक परास्नातक प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी यह 11 शहरों तथा दो पालियों में आयोजित की जाएगी कुल 35673 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।
04 Comments