19-मई-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स
- हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा की शुरुआत की?
— उत्तराखंड राज्य पुलिस ने केदारनाथ धाम यात्रा 2024 के लिए ऑपरेशन मर्यादा की शुरुआत की
- सुंदरबन जो की हाल ही में चर्चा में रहा और विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन क्षेत्र है वह किन नदियों के डेल्टा पर स्थित है?
— गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा मेघा नदियों पर
- हाल ही में मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून के कब तक केरल पहुँचने की आधिकारिक घोषणा की?
— 31 मई 2024 को
- तीसरी ईपीजी (EPG) बैठक हाल ही में कहां आयोजित की गई?
— ढाका, पाकिस्तान में BIMSTEC की तीसरी ईपीजी (EPG) बैठक हुई
- हाल ही में नीरज चोपड़ा ने कहां अपना स्वर्ण पदक जीता वह किस खेल से संबन्धित हैं?
— नेशनल एथलेटिक फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक विजेता हैं
- संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा यूएनडीपी (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) की स्थापना की गई थी वह कौन सा वर्ष था?
— वर्ष 1965 में महासभा (General Assembly) द्वारा।
— वर्तमान में इसके कुल 177 सदस्य देश हैं तथा इसका मुख्यालय न्यूयार्क सिटी में है।
- दुनिया का पहला 6G डिवाइस लॉन्च करने वाला देश कौन बना?
— जापान
- मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम 'फतह-II' जिसका हाल ही में सफलता पूर्वक परीक्षण किस देश ने किया है?
— पाकिस्तान
- मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम 'फतह-II' की मारक क्षमता कितनी है?
— 400 किलोमीटर तक
- सर्वोच्च न्यायालय ने कॉलेजियम प्रणाली के विरुद्ध भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने दायर याचिका खारीज़ की यह प्रणाली विकसित हुई?
— न्यायिक निर्णयों द्वारा
- BHISHM में ‘M‘ का क्या अर्थ है जिसका परीक्षण हाल ही में अत्याधुनिक स्वदेशी मोबाइल अस्पताल प्रोजेक्ट BHISHM Cube द्वारा हुआ?
— M - मैत्री (Maitri) Bharat Health Initiative for Sahyog, Hita and Maitri
— BHISHM प्रोजेक्ट शुरू हुआ जिसका अर्थ सहयोग, हित और मैत्री के लिए भारत स्वास्थ्य पहल है।
— BHISHM Cube भारतीय वायु सेना द्वारा एयरड्रॉप के लिए एक अत्याधुनिक स्वदेशी मोबाइल अस्पताल प्रोजेक्ट है. इसका आगरा में परीक्षण किया है।
- विश्व एड्स वैक्सीन दिवस कब मनाया गया?
— 18 मई 2024
- हाल ही कौन सा देश अपने सभी ग्लेशियर खोने की सूची में पहला देश बना?
— वेनेजुएला
- निखत जरीन ने हाल ही में एलार्डो कप 2024 में कौन सा पदक जीता?
— स्वर्ण
- 10 वर्षीय ब्लू रेजिडेंसी वीजा स्कीम किस देश ने लांच की?
— यूएई
- कौन सा राज्य अपनी एकमात्र रामसर स्थल कावर झील का अस्तित्व को बचाने का राज्य सामना कर रहा है?
— बिहार
- फोब्स की सर्वाधिक कमाई वाले एथलीट की सूची में शीर्ष पर कौन है?
— क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- हाल ही में आपराधिक न्याय प्रशासन पर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
— गुवाहाटी
- फीफा वूमेन वर्ल्ड का जो की 2027 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
— ब्राज़ील
— वर्ष 2023 में FIFA Women's World Cup का आयोजन ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) ने संयुक्त रूप से किया था।
— FIFA WWC 20 जुलाई 2023 से 20 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया था।
- हाल ही में किस देश ने आर्टिमिस-3 मिशन की फील्ड टेस्टिंग की शुरुआत की?
— अमेरिका 17 मई को
— अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने इस मिशन के लिए अमेरिकी राज्य एरिज़ोना की वोल्केनो फील्ड टेस्टिंग शुरू की
— सिमुलेशन सिमुलेशन टेस्टिंग किसी प्रक्रिया की नकल करना होता है।
— आर्टिमिस-3 मिशन के तहत अमेरिका वर्ष 2026 के दिसंबर में 2 एस्ट्रानोट्स को चाँद की सतह पर उतरेगा।
04 Comments