20-मई-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स
- हाल ही में किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2024 मनाया गया है?
— 18 मई
- IPL 2024 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीम का रिकॉर्ड किसने अपने नाम किया?
— सनराइजर्स हैदराबाद
- टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में कौन सी यूनिवर्सिटी प्रथम स्थान पर रही?
— महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, केरला, भारत
- हाल ही में लॉरेंस बंग ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
— सिंगापुर
- PSU समर्पण अवार्ड 2024 से किसे सम्मानित किया ज्ञ है?
— हेमंत खत्री
- हाल ही में लेडीज़ यूरोपीय टूर पर 100 टूर्नामेंट खेलने वाली पहली भारतीय गोल्फर कौन बनी है?
— दीक्षा डगर - दीक्षा डगर जिनका जन्म 14 दिसंबर 2000 को हरियाणा के झज्जर के गांव छप्पार में हुआ एक पेशेवर भारतीय गोल्फर है और यह सुनने में अक्षम है। हाल ही में वह लेडीज़ यूरोपीय टूर पर 100 टूर्नामेंट खेलने वाली प्रथम भारतीय महिला गोल्फर बनी ।
- हाल ही में जहां IAF और भारतीय सेना संयुक्त रूप से प्रीडेटर ड्रोन की तैनात करेगी वह सरसावा बेस किस राज्य एवं किस शहर में स्थित है?
— गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- पहला 15 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट किस राज्य के एक शहर में स्थापित किया गया?
— छत्तीसगढ़ के भिलाई में ।
- विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस 2024 की क्या थीम रखी गई है?
— सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार
- हाल ही में कान फिल्म महोत्सव 2024 में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया गया किस देश में इसका आयोजन किया जा रहा है?
— 77वें कान फिल्म महोत्सव का आयोजन फ्रांस में
- विश्व का सबसे ऊंचा प्रतियोगिता पुल हाल ही में किस देश में खोला गया है?
— भूटान में (2,400 मीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर)
- अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री हाल ही में इस बैठक का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है और यह क्रम की कौन सी भी बैठक है?
— 46वीं बैठक कोच्चि, भारत
- 22वीं एशियाई टीम स्क्वैश चैंपियनशिप इस वर्ष कब और कहाँ पर आयोजित की जा रही है?
— 12 से 16 जून 2024 तक इसका आयोजन चीन के डालियान में किया जाएगा
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2024 की थीम क्या थी और यह कब मनाया जाता है?
— School to Startups - Igniting Young Minds to Innovate राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2024 11 मई को मनाया गया है।
04 Comments