- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जिनकी हाल ही में एक दुर्घटना (हेलिकॉप्टर क्रैश) में मौत हो गई है उनके बाद ईरान सर्वोच्च नेता ने कार्यवाहक राष्ट्रपति रूप में किसे मंजूरी दी है?
— मोहम्मद मोखबर को ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति की मंजूरी दी गई।
— राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे।
— ईरान में अगले चुनाव अभी 2025 में होने हैं।
— इस से पहले मोहम्मद मोखबर ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे थे।
— भारत ने ईरान के राष्ट्रपति की मृत्यु पर एक दिवसीय के राजकीय शोक की घोषणा की। - अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस आज 21 मई 2024 को मनाया गया।
- विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है इसकी क्या थीम थी?
— 21 मई 2024 और इसकी थीम “बी एंगेज्ड विद यूथ” है।
— यह दिवस पारिस्थितिकी तंत्र में मधुमक्खियों के योगदान और इनके प्रति जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर देता है। - अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस दिवस कब मनाया जाता है इसकी क्या थीम थी?
— 18 मई को इसकी थीम “शिक्षा और अनुसंधान के लिए संग्रहालय” रखी गई थी। - ताइवान के नए राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?
— ताइवानी राजनेता और पूर्व चिकित्सक लाई चिंग-ते (Lai Ching-te) ने 20 मई 2024 को ताइवान के निवर्तमान राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इन्हे विलियम लाई के नाम से भी जाना जाता है। - फ़्यूज़न माइक्रो फाइनेंस(Fusion Micro Finance) ने यूएस इंटरनेशनल(US International) डीएफसी(DFC) से कितना ऋण सुरक्षित किया?
— $25 मिलियन (अमेरिकी डॉलर) का - इफको के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे चुना गया है ?
— दिलीप संघाणी (Dilip Sanghani) ये गुजरात के भाजपा नेता और पूर्व सांसद रहे हैं। इन्हे दूसरी बार अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
— इफको विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक को-ऑपरेटिव है।
— IFFCO - Indian Farmers Fertiliser Cooperative (3 नवम्बर 1967 को इसका पंजीकरण एक बहुएकक सहकारी समिति के रूप में किया गया था। - "स्वदेश” जो भारत की लोक कला और जनजातीय परंपराओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी है, इसका आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया है?
दुबई में - 20 मई 2024 को फ्रेंच ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन कहाँ किया गया?
— पेरिस के स्टेड रोलैंड गैरोस में - भारत के प्रमुख पैरा शटलर ‘सुकांत कदम’, ‘तरुण’ और ‘सुहास’ ने पेरिस में आयोजित पैरालिम्पिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
- निधन - ‘रघुनंदन कामथ’ नेचुरल्स आइसक्रीम के संस्थापक थे इनका 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
- भारत की अग्रीम कंपनी विप्रो ने ‘संजीव जैन’ को अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर(COO) चुना।
- चीन ने हाल ही में ताइवान को हथियार बेचने किस देश की रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है?
— अमेरिका की - वियतनाम के नए राष्ट्रपति कौन बने ?
— 'टो लैम' वियतनाम के राष्ट्रपति नामित हुये। - भारतीय सेना को किस देश से 27000, AK-203 असाल्ट राइफल मिली
— रूस - विश्व पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीप्ति जीवनजी कहाँ से हैं?
— दीप्ति जीवनजी यह तेलंगाना की एक भारतीय पैरा-एथलीट हैं।
— इन्होंने 400 मीटर T20 रेस में 55.07 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ पदक अपने नाम किया।
— ब्रियाना क्लार्क के 55.12 सेकंड के पिछले साल पेरिस में बने विश्व रिकॉर्ड को भारत की दीप्ति जीवनजी ने 55.07 सेकंड से तोड़ के अपने नाम किया है। - 55 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली भारतीय कौन हैं?
— ज्योति आत्रे (8848.86 मीटर) - पास्कल 2025 कहाँ अपना पहला क्वान्टम कंप्यूटर तैनात करेगा?
— सऊदी अरब में
— पेरिस स्थित पास्कल यह आरामको की सांझेदारी के साथ करेगा। - एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) कहाँ अपना कैंसर दवा संयंत्र स्थापित करेगी?
— सिंगापुर में एस्ट्राजेनेका इसके लिए 1.5 अरब खर्च करेगी। - सीआईआई (CII) के नए अध्यक्ष कौन बने?
— संजीव पुरी (CII - Confederation of Indian Industry या भारतीय उद्योग परिसंघ है) - IDFC फ़र्स्ट बैंक के निदेशक के रूप में किसे नियुक्ति मिली?
— RBI से मिली मंजूरी के बाद अब प्रदीप नटराजन अब पूर्णकालिक निदेशक होंगे।
21-मई-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स
प्रश्न — मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं ?
- एक
- दो
- तीन
- चार
04 Comments