23-मई-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स वन लाइनर
- अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया?
— 22 मई को
- हाल ही में AI यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता ग्लोबल फोरम कहां खुला है?
— सियोल में
— वर्तमान में सियोल दक्षिण कोरिया की राजधानी जहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ग्लोबल फोरम खोला गया है।
— यह दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा महानगर है और हान नदी के किनारे बसा है।
- हाल ही में वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन सूचकांक 2024 में शीर्ष पर रहने वाला देश कौन है?
— अमेरिका शीर्ष पर है इस सूचकांक में देशों के स्थान इस प्रकार से हैं - अमेरिका पहले, स्पेन दूसरे तथा जापान तीसरे स्थान पर बने हुये हैं, जबकि फ्रांस चौथे, ऑस्ट्रेलिया — पांचवें स्थान पर है। इसी के साथ जर्मनी छठे, यूनाइटेड किंगडम सातवें, चीन आठवें और इटली नौवें स्थान पर हैं।
— इस सूचकांक 2024 में भारत का स्थान 39वें पर है जिसमें 15 स्थान का सुधार देखने को मिला है जोकि 2021 में 54वें पायदान रहा था।
- विश्व पारा एथलेटिक चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट कौन है?
— एकता भयान , यह क्लब थ्रो और भाला फ़ेंक खेल में भारत देश का प्रतिनिधित्व करती हैं। जन्म 7 जून 1985 को, यह हरियाणा राज्य के हिसार जिले से हैं।
- कौन हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स में शीर्ष पर रहा?
— बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) इनकी कुल संपत्ति $221 बिलियन है।
- हाल ही में किस राज्य ने आपदा प्रबंधन के लिए DRIMS प्लेटफार्म का अनावरण किया वह कौन सा राज्य है ?
— असम (DRIMS - Disaster Reporting and Information Management System)
— DRIMS - यूनिसेफ के सहयोग से विकसित किया गया
- हाल ही में किस देश के पर्वतारोही हैं जिन्होंने बिना ऑक्सीजन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है?
— पाकिस्तान के सिरबाज़ खान, यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पाकिस्तान के दूसरे व्यक्ति बन गए। पाकिस्तान से पहले स्थान पर पर्वतारोही साजिद सिदपारा हैं।
- हाल ही में BARC द्वारा माप विज्ञान का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
— डॉक्टर विक्रमजीत चौधरी
- AI फीचर के साथ कोपायलट प्लस पीसी एडिशन किसने लांच किया?
— माइक्रोसॉफ्ट द्वारा, कोपायलट माइक्रोसॉफ्ट का AI प्लेटफॉर्म है।
- हाल ही में कौन कान्स रेड कार्पेट पर पहली भारतीय पेजेंट डायरेक्टर बनाई गई?
— उर्मिमाला बरुआ,
— कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाली पहली भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता है।
— इन्हें 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की निर्देशक बनाया गया है।
- अभ्यास 'शक्ति' में भारत के साथ किस देश की सेनाएँ संयुक्त रूप से भाग ले रही है?
— फ्रांस
- हाल ही में उत्तर भारत में वायु प्रदूषण तथा स्वास्थ्य प्रभावों पर किस अनुसंधान ने एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की?
— आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) द्वारा
- किस देश ने फिलिस्तीन को आयरलैंड तथा नॉर्वे के साथ एक देश के रूप में मान्यता दी ?
— स्पेन ने, फिलिस्तीन की राजधानी पूर्वी यरूशलेम है।
— फिलिस्तीन - यह अपनी सीमा इज़राइल, जॉर्डन, मिस्र, लेबनान और सीरिया के साथ सांझा करता है।
— अल्जीरिया फिलिस्तीनी को आधिकारिक तौर राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश था।
— भारत ने 1988 में फिलिस्तीनी को यह मान्यता प्रदान की थी।
अन्य महत्वपूर्ण अपडेट
- संजीव जैन विप्रो के नए सीईओ नियुक्त किए गए
- एन चंद्रशेखर टाटा इलेक्ट्रॉनिक के नए अध्यक्ष बने
- कृष्ण स्वामीनाथन हाल ही में भारतीय नौसेना का
04 Comments