26-मई-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स वन लाइनर
- ‘अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस’ हर वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
— हर वर्ष 25 मई को
- विश्व जल मंच 18 से 25 मई 2024 का आयोजन कहाँ हुआ?
— इंडोनेशिया के ‘बाली’ में 10वां विश्व जल मंच का किया गया है।
- हाल ही में ‘NHPC’ को कौन सा सम्मान दिया गया है?
— ‘द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवॉर्ड 2024-25’
- हाल ही में फ्रांस में 77वें कांस फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ‘कांस ला सिनेफ पुरस्कार’ किसे मिला है?
— लघु फिल्म “सनफ्लॉवर वर द फर्स्ट वन्स टू नो” को, यह FTII के छात्र ‘चिदानंद नाइक’ की फिल्म है।
— FTII - भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान
- आबू धाबी सरकार ने UAE गोल्डन वीजा से किस भारतीय कलाकार को सम्मानित किया है?
— साउथ के सुपरस्टार ‘रजनीकांत’
- इनवॉयस फाइनेंसिंग में TReDS(बट्टाकरण/छूट प्रणाली) ने MSME के लिए कितने ट्रिलियन रुपये को पार गया है?
— 1 ट्रिलियन रुपये, RBI द्वारा वर्ष 2007 में भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम MSME को कॉर्पोरेट से मिलने वाले प्राप्यों के भुगतान के लिये गठित की गई थी।
TReDS(बट्टाकरण/छूट प्रणाली) - 1 दिसंबर, 2016 को ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) प्लेटफॉर्म की शुरुआत SBI, ICICI, Yes बैंक तथा सिडबी और एनएसई, के संयुक्त उद्यम के रूप में रिसीवेबल्स एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (RXIL) ने की थी।
- थाईलैंड ओपन 2024 में किस जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल जीता है?
— चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
- पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में महिलाओं की टी20 400 मीटर स्पर्धा में दीप्ति जीवनजी ने कौन-सा पदक जीता है?
— स्वर्ण पदक
- एलोर्डा कप 2024 में निकहत ज़रीन ने कौन-सा पदक जीता है?
— स्वर्ण पदक।
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से सरकार को FY24(2024-25) में कितना प्रतिशत अधिक लाभांश अनुमानित किया गया?
— 30 प्रतिशत।
- रूस के साथ व्यापार घाटा वित्त वर्ष 2024 में कच्चे तेल के आयात से कितना प्रतिशत बढ़ा है?
— 33 प्रतिशत।
- अंतर्राष्ट्रीय फिंगस्टस्पोर्टफेस्ट रेहलिंगन 2024 में अनु रानी (भाला फेंक खिलाड़ी) ने कौन-सा पदक जीता है?
— रजत पदक।
- हाल ही में इब्राहिम रायसी जिनकी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है किस देश के राष्ट्रपति थे?
— ईरान
- “US International DFC” ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर का ऋण फ़्यूज़न माइक्रो फाइनेंस को प्रदान किया?
— 25 मिलियन डॉलर का।
- ‘संतोष सिवन’ को कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में किस अवार्ड से सम्मान मिला है?
सिनेमैटोग्राफी में वार्षिक पियरे एंजनीक्स एक्सेललेंस पुरस्कार द्वारा
‘संतोष सिवन’ भारत के मशहूर सिनेमैटोग्राफर हैं।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- "आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप" जिसका आयोजन पेरू के लीमा में हुआ है, इसमें झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के कैडेट ‘बाबूलाल हेम्ब्रोम’ ने दो कांस्य पदक जीते है।
04 Comments