28-मई-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स वन लाइनर
- 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया को किस फिल्म के निर्देशन लिए ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार दिया गया?
— फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ के लिए अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय फिल्ममेकर बनी।
— मुंबई की रहने वाली पायल कपाड़िया की अन्य फिल्में :
— 2017 - शाॅर्ट फिल्म 'आफ्टरनून क्लाउड्स' यह उस साल की अकेली भारतीय फिल्म थी जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया था।
— 2021 - डाक्यूमेंट्री 'अ नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' को गोल्डन आई अवार्ड मिला था।
- भारतीय फार्मा दिग्गज सन फार्मा ने अपना एक नया संयंत्र देश में शुरू किया?
— बांग्लादेश
- ऑस्ट्रेलियाज मल्टीकल्चर इनीशिएटिव में हाल ही में शामिल होने वाले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?
— रवि शास्त्री
- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत का कौन सा राज्य एंप्लॉयमेंट रेट में शीर्ष पर रहा?
— केरल
- एशियाई चैंपियनशिप में दीपा कर्मारकर ने कौन सा पदक जीता है?
— स्वर्ण पदक
- फ्लिपकार्ट e-commerce कंपनी में 350 मिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किस कंपनी ने लिया?
— गूगल द्वारा फ्लिपकार्ट में निवेश
- जंगल में आग की सर्वाधिक घटनाएं किस राज्य में दर्ज की गई?
— हिमाचल प्रदेश
- माउंट इबू ज्वालामुखी जिसमें हाल ही में विस्फोट हुआ था वह किस देश की घटना है?
— इंडोनेशिया
- किस देश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने T20 फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने का स्थान प्राप्त किया?
— बाबर आजम, पाकिस्तान
- 'वाली बेट्टे नैश' जिनका हाल ही में निधन हुआ वह कौन थे?
— फ्लाइट अटेंडेंट
- साइबर सिक्योरिटी कांक्लेव का हाल ही में कहां आयोजित किया गया है?
— नई दिल्ली
- UEFA चैंपियनशिप लीग का खिताब हासिल किसने किया?
— बर्सिलोना ने Union of European Football Associations चैंपियनशिप लीग में
- लिथुआनिया किस देश के राष्ट्रपति फिर से बने ?
— गीतानस नौसेदा
- आपातकालीन चिकित्सा दिवस कब और क्यूँ मनाया जाता है?
— 27 मई 2024 को आपातकालीन चिकित्सा की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता बनाने और ऐसी स्थिति बेहतर निपटान हेतु।
- WSJ (The Wall Street Journal) की रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में सर्वाधिक वेतन पाने वाले CEO कौन है?
— कंपनी ब्रॉडकॉम इंक के CEO हॉक E. टैन 161.83 मिलियन डॉलर
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
भारत के नाम 4 अवॉर्ड के साथ 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए शानदार रहा
- 'ल सिनेफ' सिनेफोंडेशन सेगमेंट में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार कन्नड़ फिल्म 'सनफ्लाॅवर्स: वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' को मिला यह भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान FTII पुणे के चिदानंद एस नायक की है।
- अनसुइया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड उनकी शानदार फिल्म 'अन सर्टेन रिगार्ड सेमेंट में 'द शेमलेस' फिल्म में यादगार अभिनय के लिए मिला।
- तीसरा पुरस्कार मानसी महेश्वरी की एक एनिमेटेड फिल्म 'बन्नीहुड' को दिया गया।
- फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ के लिए मुंबई की रहने वाली पायल कपाड़िया को उत्तम निर्देशक के तौर पर मिला।
04 Comments