29-मई-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स वन लाइनर
- ‘एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024’ के आयोजन की जिम्मेबारी किसे दी गई है?
— बैंकॉक
- हाल ही में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल केंद्र सरकार ने कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है?
— 01 महीने के लिए
- ऑटोमेकर सिट्रोएन ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
— महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni)
- विद्युत ट्रांसमिशन लाईनों की साल 2023-2024 में स्थापना करने में कौन सा भारतीय राज्य शीर्ष पर रहा?
— उत्तर प्रदेश
- हर वर्ष ‘आपातकालीन चिकित्सा दिवस’ कब मनाया जाता है?
— 27 मई को
- वैधानिक निकाय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की स्थापना वर्ष क्या है?
— साल 1951
- 9वां ‘त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन’ जो हाल ही में आयोजित किया गया उसमें कौन कौन देशों ने भाग लिया?
— दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ‘त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन’ चीन, जापान और दक्षिण कोरिया द्वारा आयोजित किया था। इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक तनाव के कारण रुके हुए व्यापार तथा सुरक्षा वार्ताओं को फिर से सुचारु करना है।
— राजधानी के साथ ही सियोल दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा महानगर भी है।
- ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ हर साल कब मनाया जाता है?
— 28 मई को यह महिलाओं में माहवारी काल में स्वच्छता के लिए जागरूकता बढ़ाने के मकसद से।
— साल 2024 में इस दिवस की थीम पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड रखी गई थी।
— इसे World Menstrual Hygiene Day से भी जाना जाता है।
- ‘प्रगति-2024’ कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
— नई दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् द्वारा
- हाल ही में दो सप्ताह का चौथा मिड-करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम कहाँ और किस लिए शुरू हुआ ?
— मसूरी के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में ‘गाम्बिया’ के मध्य-स्तरीय सिविल सेवकों के लिए
- ‘अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस’ (International Everest Day) कब मनाया जाता है?
— ‘अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस’ प्रत्येक वर्ष 29 मई को इसको 'माउंट एवरेस्ट दिवस' भी कहा जाता है।
- साल 2023 के लिए भारतीय सेना की ‘मेजर राधिका सेन’ किस अवार्ड के लिए चुना गया है?
— ‘UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड’
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं?
— ‘राकेश रंजन’, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को एसएससी का कार्यभार दिया गया।
- ‘एशियाई पंजा कुश्ती चैंपियनशिप’ में भारत ने कुल कितने पदक अपने नाम किए?
— उज्बेकिस्तान के ताशकंद कुश्ती चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और छह कांस्य पदक भारत ने जीते।
- तंबाकू, गुटखा तथा पान मसाला पर किस राज्य की सरकार ने अगले एक साल तक प्रतिबंध लगा दिया है?
— तेलंगाना
- अमेरिका की कैलिफोर्निया स्थित सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में भारतीय मूल की वरिष्ठ वकील को किसे न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
— जया बडिगा
04 Comments