31-मई-2024 का परीक्षा उपयोगी करंट अफेयर्स वन लाइनर
- हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया गया?
— 30 मई 2024
- चर्चा में रहे बहुराष्ट्रीय अभ्यास 'रेड फ्लैग 24' का संबंध किस है?
— USA और भारत यह 30 मई 2024 से 14 जून 2024 तक चलेगा कुल अबधि दो सप्ताह है।
- केंद्र सरकार स्वास्थ्य बीमा दावों को सरल बनाने के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया?
— एनएचसीएक्स - नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज
- राकेश रंजन किसके अध्यक्ष नियुक्त किए गए?
— कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
- पी संतोष किसके MD तथा सीईओ नियुक्त किए गए?
— नेशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL)
- आईआईटी भुवनेश्वर ने घोषणा की जिसमें शहरीकरण से भारतीय शहरों में किस समय की गर्मी बढ़ने की बात कही गई?
— रात के समय की
- प्रदीप कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति हाल ही में कहां हुई?
— लोकपाल के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया
- इंडिया आर्ट लिस्ट 2024 स्थान पर कौन हुए?
— अनीश कपूर
- आज के दिन किस राज्य की स्थापना हुई थी?
— गोवा
— हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री ने स्वयं पूर्ण ही बाजार लॉन्च किया।
— इंडिया एनर्जी वीक 2024 का आयोजन भी गोवा में हुआ है।
- कोलंबो प्रक्रिया के अध्यक्ष कौन बना?
— भारत
- हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए भारतीय सेवा ने किसके साथ समझौता किया?
— इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आइओसीएल के साथ
- साइबर सुरक्षित भारत पहला के अंतर्गत 44 वन सीआईएसफ परीक्षण कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया?
— नई दिल्ली में
- दुनिया का पहला लकड़ी से बना उपग्रह किसने बनाया है?
— जापान
- केंद्र सरकार स्वास्थ्य बीमा दागों को सरल बनाने के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है?
— एनएचसीएक्स
04 Comments